Get App

L&T Share Price: ढहते मार्केट में शेयर एक साल के हाई पर, अब मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

L&T Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज इंट्रा-डे में 1 फीसदी उछलकर लार्सन एंड टर्बो (L&T) के शेयर एक साल के हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म UBS के पॉजिटिव रुझान के चलते आई। यूबीएस ने इसके खरीदारी की रेटिंग तो दी ही है, टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसने एलएंडटी के शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बनाया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 08, 2024 पर 4:02 PM
L&T Share Price: ढहते मार्केट में शेयर एक साल के हाई पर, अब मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी
ब्रोकरेज यूबीएस के एनालिस्ट्स के मुताबिक L&T के मजबूत ऑर्डर साइकिल और फटाफट काम पूरा करने की स्पीड से आगे मार्जिन की संभावनाएं बढ़नी चाहिए।

L&T Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज इंट्रा-डे में 1 फीसदी उछलकर लार्सन एंड टर्बो (L&T) के शेयर एक साल के हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म UBS के पॉजिटिव रुझान के चलते आई। यूबीएस ने इसके खरीदारी की रेटिंग तो दी ही है, टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसने एलएंडटी के शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बनाया और यह बीएसई पर इंट्रा-डे में 1.28 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 3560.00 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि कमजोर मार्केट सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के दबाव में यह बीएसई पर 0.18 की कमजोरी के साथ 3508.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं BSE Sensex आज 0.93 फीसदी कमजोर हुआ है।

L&T के लिए अब कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने एलएंडटी के शेयरों में निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके अलावा टारगेट प्राइस भी 3600 रुपये से 22 फीसदी से भी अधिक बढ़ाकर 4400 रुपये कर दिया है। यह टारगेट प्राइस आज बीएसई पर बंद भाव से 25 फीसदी से भी अधिक अपसाउड है। पिछले साल 6 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 2072.30 रुपये पर था जिससे करीब 72 फीसदी उछलकर एक साल में यह एक साल के हाई 3560 रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें