L&T Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज इंट्रा-डे में 1 फीसदी उछलकर लार्सन एंड टर्बो (L&T) के शेयर एक साल के हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म UBS के पॉजिटिव रुझान के चलते आई। यूबीएस ने इसके खरीदारी की रेटिंग तो दी ही है, टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसने एलएंडटी के शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बनाया और यह बीएसई पर इंट्रा-डे में 1.28 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 3560.00 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि कमजोर मार्केट सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के दबाव में यह बीएसई पर 0.18 की कमजोरी के साथ 3508.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं BSE Sensex आज 0.93 फीसदी कमजोर हुआ है।