Muthoot Finance Shares: गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनी मुथूट फाइनेंस के लिए मार्च तिमाही धमाकेदार रही। इसके बावजूद आरबीआई के लोन-टू-वैल्यू (LTV) से जुड़े नियमों के एक मसौदे पर शेयर फिसल गए। आज बीएसई पर यह 6.84 फीसदी की गिरावट के साथ 2108.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.87 फीसदी फिसलकर 2084.60 रुपये के भाव तक आ गया था। मुथूट फाइनेंस के कारोबारी नतीजे बुधवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद आया था। इसके शेयरों की आगे की चाल को लेकर एनालिस्ट्स का रुझान मिला-जुला है। कारोबारी नतीजे की बात करें तो मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इसका स्टैंडएलोन प्रॉफिट 42.75 फीसदी उछलकर ₹1507.84 करोड़ पर पहुंच गया।