Get App

Ola Electric Shares: ₹30 तक आ जाएगा शेयर! इस कारण मार्केट खुलते ही आई 10% की आई गिरावट

Ola Electric Shares: मार्च तिमाही में घाटा डबल हो गया और रेवेन्यू भी करीब 62 फीसदी गिर गया तो आज निवेशकों के बीच इसके शेयर बेचने की होड़ मच गई। घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि अभी तो यह और टूट सकता है और इसके शेयर ₹30 के भाव तक आ सकते हैं

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 30, 2025 पर 3:51 PM
Ola Electric Shares: ₹30 तक आ जाएगा शेयर! इस कारण मार्केट खुलते ही आई 10% की आई गिरावट
Ola Electric Shares: इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि मार्केट खुलते ही शेयर करीब 10 फीसदी टूट गए।

Ola Electric Shares: इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि मार्केट खुलते ही शेयर करीब 10 फीसदी टूट गए। मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा लगभग डबल होने के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट पर तो बिकवाली का दबाव और बढ़ गया। कोटक ने इसका टारगेट प्राइस ₹50 से घटाकर ₹30 कर दिया है। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते आज इसके शेयर बीएसई पर 4.26% की गिरावट के साथ ₹50.97 पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 9.71% टूटकर ₹48.07 पर आ गया था। इसके ₹76 के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 9 अगस्त 2024 को लिस्ट हुए थे। ओला इलेक्ट्रिक को कवर करने वाले आठ एनालिस्ट्स में से चार ने इसे खरीदारी, दो ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।

कैसी रही ओला इलेक्ट्रिक की मार्च तिमाही?

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ओला इलेक्ट्रिक का शुद्ध घाटा लगभग दोगुना होकर ₹416 करोड़ से ₹870 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 61.8% फिसलकर ₹611 करोड़ पर आ गया। कंपनी का ऑपरेटिंग लॉस भी ₹312 करोड़ से बढ़कर ₹695 करोड़ पर आ गया। हालांकि आगे की बात करें तो कंपनी को उम्मीद है कि जून तिमाही में एडजस्टेड रेवेन्यू 23%-31% की रफ्तार से बढ़ेगा और डिलीवरी में 28% की तेजी आएगी।

कोटक ने क्यों घटा दिया Ola Electric का टारगेट प्राइस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें