Ola Electric Shares: इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि मार्केट खुलते ही शेयर करीब 10 फीसदी टूट गए। मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा लगभग डबल होने के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट पर तो बिकवाली का दबाव और बढ़ गया। कोटक ने इसका टारगेट प्राइस ₹50 से घटाकर ₹30 कर दिया है। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते आज इसके शेयर बीएसई पर 4.26% की गिरावट के साथ ₹50.97 पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 9.71% टूटकर ₹48.07 पर आ गया था। इसके ₹76 के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 9 अगस्त 2024 को लिस्ट हुए थे। ओला इलेक्ट्रिक को कवर करने वाले आठ एनालिस्ट्स में से चार ने इसे खरीदारी, दो ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।