PVR Share Price: प्राइवेट इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) ने मल्टीप्लेक्स-चेन कंपनी पीवीआर के शेयरों की खुले बाजारों में बिकवाली की। यह बिकवाली कल हुई थी और आज पीवीआर के शेयरों में तेजी दिख रही है। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में PVR के शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर इंट्रा-डे में बीएसई पर 1585 रुपये पर पहुंच गए। प्राइवेट इक्विटी कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी बेरी क्रीक इनवेस्टमेंट (Berry Creek Investment) के जरिए 1,559.35 रुपये के औसत भाव पर शेयर बेचे थे। बेरी क्रीक ने 380.37 करोड़ रुपये के 24,39,301 इक्विटी शेयरों की बिक्री की। यह पीवीआर की 2.49 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।