Maruti Suzuki Shares: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर आज सुस्त मार्केट में भी 4% उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। निफ्टी ने आज पहली बार 25 हजार का लेवल पार किया लेकिन उसके बाद से ही यह एक छोटे रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है। वहीं मारुति की बात करें तो जून तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इसके शेयर 4 फीसदी उछलकर 13,675 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। ब्रोकरेजेज ने शानदार जून तिमाही के चलते इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया जिससे शेयरों की चमक और बढ़ी। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की। इस मुनाफावसूली के चलते आज BSE पर यह 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 13,300.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले साल 16 अगस्त 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 9256.75 रुपये पर था।