Get App

Maruti Suzuki Shares: Q1 में गिरी छोटे कारों की बिक्री, फिर भी 4% उछलकर शेयर रिकॉर्ड हाई पर, अब क्या करें?

Maruti Suzuki Shares: मारुति सुजुकी के लिए जून तिमाही मिली-जुली रही। अगर सिर्फ प्रॉफिट और रेवेन्यू को देखें तो इसके लिए जून तिमाही धमाकेदार रही जबकि छोटे कारों की बिक्री में गिरावट आई। इसके बावजूद मारुति सुजुकी के शेयर आज 4% से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। जानिए एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं कि शेयर बेच दें या अभी इसमें और तेजी की गुंजाइश है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 01, 2024 पर 4:40 PM
Maruti Suzuki Shares: Q1 में गिरी छोटे कारों की बिक्री, फिर भी 4% उछलकर शेयर रिकॉर्ड हाई पर, अब क्या करें?
अप्रैल-जून 2024 में Maruti की नेट बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 47 फीसदी उछलकर 3,649 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Maruti Suzuki Shares: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर आज सुस्त मार्केट में भी 4% उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। निफ्टी ने आज पहली बार 25 हजार का लेवल पार किया लेकिन उसके बाद से ही यह एक छोटे रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है। वहीं मारुति की बात करें तो जून तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इसके शेयर 4 फीसदी उछलकर 13,675 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। ब्रोकरेजेज ने शानदार जून तिमाही के चलते इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया जिससे शेयरों की चमक और बढ़ी। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की। इस मुनाफावसूली के चलते आज BSE पर यह 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 13,300.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले साल 16 अगस्त 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 9256.75 रुपये पर था।

Maruti Suzuki का अब क्या है टारगेट प्राइस?

जेफरीज और नुवामा इंस्टीट्यूशनल, दोनों ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। जेफरीज ने इसे 15200 रुपये और नुवामा ने 16 हजार रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेजेज का कहना है कि जून तिमाही में कंपनी का परफॉरमेंस उम्मीद से बेहतर रही। इसे औसतन बिक्री भाव के हाई होने और मार्जिन में सुधार से सपोर्ट मिला। हालांकि नोमुरा और BofA ने मांग में सुस्ती के चलते इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है। इसके बावजूद दोनों ने ही टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। मार्जिन में सुधार के बने रहने की उम्मीद पर नोमुरा में इसका टारगेट प्राइस 13133 रुपये और BofA ने 14200 रुपये पर फिक्स किया है। नोमुरा के एनालिस्ट्स का कहना है कि सुस्त मांग और कॉम्पटीशन के चलते इसके मार्केट शेयर पर असर पड़ सकता है तो BofA (बैंक ऑफ अमेरिका) का कहना है कि जब तक छोटे कारों की बिक्री में रिकवरी नहीं होती, इसकी फिर से रेटिंग नहीं हो पाएगी।

मारुति सुजुकी के लिए कैसी रही जून तिमाही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें