Get App

Vedanta Share Price: शेयरों में गिरावट खरीदारी का मौका? मुनाफे के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

वेदांता मिनरल, तेल और गैस कंपनी है। तेल और गैस के साथ-साथ यह जिंक, लेड, सिल्वर, कॉपर, एलुमिनियम और लोहे के अयस्क का खनन करती है। इसका कारोबार भारत, दक्षिण अफ्रीा, नामीबिया, आयरलैंड, लाईबेरिया और यूएई में फैला हुआ। इसके बाकी कारोबार की बात करें तो यह भारत में कॉमर्शियल तौर पर बिजली बनाती है, स्टील बनाती है और पोर्ट ऑपरेट करती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 31, 2023 पर 9:52 PM
Vedanta Share Price: शेयरों में गिरावट खरीदारी का मौका? मुनाफे के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी
Vedanta Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज तेजी के रुझान के बीच वेदांता (Vedanta) के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के लिए बेहतर मौके के तौर पर देखना चाहिए।

Vedanta Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज तेजी के रुझान के बीच वेदांता (Vedanta) के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के लिए बेहतर मौके के तौर पर देखना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म इक्विटी99 की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर करीब 36 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। आज बीएसई पर यह 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 276.10 रुपये पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 1,02,631.80 करोड़ रुपये है। इस पूरे साल की बात करें को इसके शेयर 12 फीसदी से अधिक टूटे हैं।

Vedanta में किस टारगेट पर लगाएं पैसे?

वेदांता मिनरल, तेल और गैस कंपनी है। तेल और गैस के साथ-साथ यह जिंक, लेड, सिल्वर, कॉपर, एलुमिनियम और लोहे के अयस्क का खनन करती है। इसका कारोबार भारत, दक्षिण अफ्रीा, नामीबिया, आयरलैंड, लाईबेरिया और यूएई में फैला हुआ। इसके बाकी कारोबार की बात करें तो यह भारत में कॉमर्शियल तौर पर बिजली बनाती है, स्टील बनाती है और पोर्ट ऑपरेट करती है। इसके अलावा यह दक्षिण कोरिया और ताईवान में ग्लास सब्स्ट्रेट बनाती है। इक्विटी99 की रिपोर्ट में इसमें 375 रुपये के टारगेट पर पैसे लगा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें