बाजार में आज खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 15750 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा है। हालांकि ये दायरे में भी घूम रहा है। वहीं बैंक निफ्टी में भी मजबूती दिख रही है। ऐसे में सवाल ये है कि ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिए इस हफ्ते के लिए क्या रेंज बनती दिख रही है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Quantify Capital के सौरभ सिसोदिया हैं। सौरभ index के साथ स्टॉक्स पर भी अपने शानदार कॉल्स देंगे। साथ ही हम आपको एक सस्ता ऑप्शन भी देंगे।