Get App

वायदा बाजार में कहां है तेजी और कहां मंदी, जानिये सौरभ सिसोदिया के कमाई वाले ट्रेड

आज बाजार में NAUKRI, METROPOLIS के स्टॉक्स में मंदी नजर आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2021 पर 2:24 PM
वायदा बाजार में कहां है तेजी और कहां मंदी, जानिये सौरभ सिसोदिया के कमाई वाले ट्रेड

बाजार में आज खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 15750 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा है। हालांकि ये दायरे में भी घूम रहा है। वहीं बैंक निफ्टी में भी मजबूती दिख रही है। ऐसे में सवाल ये है कि ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिए इस  हफ्ते के लिए क्या रेंज बनती दिख रही है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Quantify Capital के सौरभ सिसोदिया हैं। सौरभ index के साथ स्टॉक्स पर भी अपने शानदार कॉल्स देंगे। साथ ही हम आपको एक सस्ता ऑप्शन भी देंगे।

वायदा बाजार में इन स्टॉक्स में दिख रही है तेजी

ABFRL
SUN PHRAMA
ICICI BANK
NTPC

वायदा बाजार में इन स्टॉक्स में दिख रही है मंदी

NAUKRI
METROPOLIS
ADANI PORT
ADANI ENT

वायदा बाजार में इन स्टॉक्स में दिख रही है SHORT COVERING

BOSCH
INDIAN HOTEL
COAL INDIA
TATA MOTORS

सब समाचार

+ और भी पढ़ें