Get App

Ashok Leyland के शेयरों में क्यों दिख रही 50% की गिरावट? 251 रुपये से सीधे ₹125 पर आया भाव

Ashok Leyland Shares: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयरों में आज 16 जुलाई को कई ट्रेडिंप ऐप पर 50% तक की गिरावट देखने को मिली। मंगलवार 15 जुलाई को अशोक लीलैंड के शेयर 251 रुपये के भाव पर बंद हुए, लेकिन आज यह करीब 125 रुपये के आसपास खुला। आखिर इस गिरावट की क्या है वजह?

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 12:46 PM
Ashok Leyland के शेयरों में क्यों दिख रही 50% की गिरावट? 251 रुपये से सीधे ₹125 पर आया भाव
Ashok Leyland Shares: अशोक लीलैंड के शेयर बुधवार से "एक्स-बोनस" के तौर पर कारोबार कर रहे हैं

Ashok Leyland Shares: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयरों में आज 16 जुलाई को कई ट्रेडिंप ऐप पर 50% तक की गिरावट देखने को मिली। मंगलवार 15 जुलाई को अशोक लीलैंड के शेयर 251 रुपये के भाव पर बंद हुए, लेकिन आज यह करीब 125 रुपये के आसपास खुला। हालांकि यह कोई शेयर में गिरावट नहीं है। शेयरों का भाव में यह बदलाव कंपनी के 1:1 बोनस शेयर इश्यू के चलते आया है।

क्या है बोनस इश्यू का असर?

अशोक लीलैंड के शेयर आज बुधवार से "एक्स-बोनस" के तौर पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि बोनस इश्यू को ध्यान में रखते हुए कंपनी के शेयर का भाव आज से एडजस्ट हो गया है। हालांकि इसके निवेश की वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसे उदाहरण से समझते हैं।

अगर किसी निवेशक के पास रिकॉर्ड डेट यानी 16 जुलाई को अशोक लीलैंड के 1 शेयर थे, जिसकी कीमत करीब 250 रुपये थी, तो अब बोनस शेयर के एडजस्टमेंट के चलते उसके पास कंपनी के 2 शेयर होंगे ₹125-₹125 के। यानी कुल निवेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा, होल्डिंग की वैल्यू वही रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें