Get App

Bank of Baroda: सरकारी बैंक के शेयरों में 10% से ज्यादा की गिरावट, किस वजह से डरे निवेशक?

Bank of Baroda के मुनाफे में 3% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। फिर भी शेयर 10% से ज्यादा टूट गए।आखिर निवेशकों को किस बात का डर सता रहा है?

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 06, 2025 पर 5:29 PM
Bank of Baroda: सरकारी बैंक के शेयरों में 10% से ज्यादा की गिरावट, किस वजह से डरे निवेशक?
वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income - NII) में बड़ी गिरावट आई।

Bank of Baroda Share Price: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर सोमवार (6 मई) को भारी गिरावट देखने को मिली। यह 10.91% गिरकर ₹221.95 प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट की वजह बैंक ऑफ बड़ौदा के कमजोर तिमाही नतीजे रहे।

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर क्यों हुए क्रैश?

वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income - NII) में बड़ी गिरावट आई। साथ ही, बैंक ने प्रोविजनिंग में भी बढ़ोतरी की है। इससे निवेशकों का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ और उन्होंने बिकवाली शुरू कर दी।

तिमाही के दौरान बैंक की NII सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर ₹11,019 करोड़ रही। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹11,793 करोड़ थी। वहीं, प्रोविजनिंग बढ़कर ₹1,551 करोड़ हो गईं, जो एक साल पहले ₹1,302 करोड़ थीं। टैक्स व्यय भी बढ़कर ₹1,523 करोड़ रहा। पिछली बार यह ₹1,303 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें