Get App

BSE के शेयरों में क्यों दिख रही 67% तक गिरावट? जानिए असली वजह

BSE Share Price: बीएसई ने हाल ही में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया थी। इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर कंपनी 2 बोनस शेयर दे रही है। इसके लिए शुक्रवार 23 मई को रिकॉर्ड डेट तय की गई थी। इसका मतलह है कि आज 23 मई से BSE के शेयर "एक्स-बोनस" पर ट्रेड करने लगे

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 23, 2025 पर 4:37 PM
BSE के शेयरों में क्यों दिख रही 67% तक गिरावट? जानिए असली वजह
BSE Share Price: शुक्रवार को एक्स-बोनस ट्रेडिंग के चलते बीएसई का शेयर 2,358 रुपये के भाव पर खुला

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में आज कुछ ट्रेडिंग ऐप्स पर 67 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है, जिससे कई निवेशक हैरान हैं। हालांकि यह गिरावट शेयर में कमजोरी के चलते नहीं आई है, बल्कि एक इसके पीछे एक तकनीकी वजह है। यह तकनीकी वजह है कंपनी के शेयरों का "एक्स-बोनस" होना, जिसके चलते इनका भाव अब कम हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

BSE लिमिटेड ने हाल ही में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया थी। इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर कंपनी 2 बोनस शेयर दे रही है। इसके लिए शुक्रवार 23 मई को रिकॉर्ड डेट तय की गई थी। इसका मतलह है कि आज 23 मई से BSE के शेयर "एक्स-बोनस" पर ट्रेड करने लगे हैं। यानी, अब जो निवेशक BSE का शेयर खरीद रहे हैं, वे बोनस शेयर पाने के लिए हकदार नहीं होंगे।

कीमत में गिरावट की तकनीकी वजह

गुरुवार, 22 मई को BSE का शेयर 7,015 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। लेकिन शुक्रवार को एक्स-बोनस ट्रेडिंग के चलते यह शेयर 2,358 रुपये के भाव पर खुला। कुछ ट्रेडिंग ऐप्स में शेयर के गुरुवार के बंद भाव की तुलना शुक्रवार के एडजस्टेड ओपनिंग प्राइस से की गई, जिससे 66-67% की गिरावट दिख रही है। जबकि असल में यह गिरावट बोनस शेयर के एडजस्टमेंट की वजह से है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें