BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में आज कुछ ट्रेडिंग ऐप्स पर 67 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है, जिससे कई निवेशक हैरान हैं। हालांकि यह गिरावट शेयर में कमजोरी के चलते नहीं आई है, बल्कि एक इसके पीछे एक तकनीकी वजह है। यह तकनीकी वजह है कंपनी के शेयरों का "एक्स-बोनस" होना, जिसके चलते इनका भाव अब कम हो गया है।