Get App

पाकिस्तान कर रहा चीन के J-10C विमान का इस्तेमाल? चाइनीज डिफेंस कंपनियों के शेयर 16% तक उछले

China Defense Stocks: भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच चीन की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में पिछले 3 दिनों से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। खासकर उन कंपनियों के स्टॉक्स ने छलांग लगाई है जो पाकिस्तान को हथियार और लड़ाकू विमान सप्लाई करती हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत के लड़ाकू विमानों का मुकाबले करने के चीन से खरीदे J-10C फाइटर जेट्स को तैनात किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 09, 2025 पर 12:45 PM
पाकिस्तान कर रहा चीन के J-10C विमान का इस्तेमाल? चाइनीज डिफेंस कंपनियों के शेयर 16% तक उछले
China Defense Stocks: पाकिस्तान, चीन से हथियार खरीदने वाला सबसे बड़ा देश है

China Defense Stocks: भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच चीन की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में पिछले 3 दिनों से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। खासकर उन कंपनियों के स्टॉक्स ने छलांग लगाई है जो पाकिस्तान को हथियार और लड़ाकू विमान सप्लाई करती हैं। यह तेजी उन खबरों के बाद आई जिसमें पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के लड़ाकू विमानों का मुकाबले करने के चीन से खरीदे J-10C फाइटर जेट्स को तैनात किया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बुधवार को दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के साथ हुई ताजा झड़प में J-10C फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया। ये विमान चीन की सरकारी कंपनी AVIC की सहायक इकाई AVIC चेंग्दू एयरक्राफ्ट की ओर बनाए जाते हैं। इसकी लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर बनाने वाली एक और सहायक कंपनी, AVIC एयरोस्पेस के शेयर हांग कांग शेयर बाजार में लिस्टेड है। शुक्रवार को इसमें 6 फीसदी तक की देखने को मिली।

वहीं शेनजेन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड AVIC चेंग्दू एयरक्राफ्ट के शेयरों में 16% तक उछाल आया। स्थानीय समयानुसार सुबह 11.40 बजे यह 8.31% ऊपर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बुधवार को इसके शेयरों में 17.05% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले अक्टूबर के बाद से इसमें किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी थी।

सैन्य और नागरिक जहाजों का निर्माण करने वाली चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन के शेयरों में 0.4% की मामूली वृद्धि हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें