Get App

Cyient Shares: आईटी कंपनी के शेयर में हाहाकार, 19% गिरकर 52-वीक लो पर आया भाव, अब क्या करें निवेशक?

Cyient Share Price: आईटी सेक्टर की कंपनी साइएंट लिमिटेड के शेयरों में आज 24 जनवरी को जोरदार गिरावट आई। कई नकरात्मक खबरों के बीच शेयर 19 फीसदी से अधिक टूटकर 1,404.15 रुपये के स्तर पर आ गया। यह पिछले एक साल का इसका सबसे निचला स्तर है। कंपनी के शेयरों के लिए पहला झटका इसके दिसंबर तिमाही के नतीजे रहे, जो बाजार के अनुमानों से कम था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 4:42 PM
Cyient Shares: आईटी कंपनी के शेयर में हाहाकार, 19% गिरकर 52-वीक लो पर आया भाव, अब क्या करें निवेशक?
Cyient Share Price: ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने साइएंट के शेयर पर 'Sell' की रेटिंग बरकरार रखी है

Cyient Share Price: आईटी सेक्टर की कंपनी साइएंट लिमिटेड के शेयरों में आज 24 जनवरी को जोरदार गिरावट आई। कारोबार के अंत में Cyient के शेयर 22.80 फीसदी गिरकर 1355 रुपए पर बंद हुए हैं। यह पिछले एक साल का इसका सबसे निचला स्तर है। कंपनी के शेयरों के लिए पहला झटका इसके दिसंबर तिमाही के नतीजे रहे, जो बाजार के अनुमानों से कम था। हालांकि मामला तब और खराब हो गया, जो कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमानों को पहले के सपाट ग्रोथ से घटाकर -2.7 प्रतिशत कर दिया। यह शेयर के लिए दूसरा झटका था।

इसके अलावा कंपनी के सीईओ कार्तिकेयन नटराजन ने भी अपने पद से इस्तीफा देने की जानकारी है, जिसके बाद प्रमोटर कृष्णा बोडानापु को अंतरिम सीईओ का पदभार संभालना पड़ा। इन तीनों घटनाओं के चलते न सिर्फ निवेशकों में कंपनी के शेयर बेचने की होड़ दिखाई दी। बल्कि कई ब्रोकरेज फर्मों और एनालिस्ट्स ने भी शेयर के लिए अपने अर्निंग्स अनुमानों और टारगेट प्राइस में कटौती कर दी। इसके चलते निवेशकों का मनोबल और कमजोर हुआ है।

सुबह 11 बजे के करीब, साइएंट के शेयर एनएसई पर 18.54 फीसदी की गिरावट के साथ 1,429.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। जनवरी महीने में अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 20.79 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

साइएंट के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में रेवेन्यू ग्रोथ के हाइएस्ट सिंगल डिजिट यानि में रहने का अनुमान जताया था। लेकिन इसके बाद कंपनी ने अपने रेवेन्यू लगातार कटौती की है और अब रेवेन्यू में ग्रोथ आने की जगह, 2.7 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें