Cyient Share Price: आईटी सेक्टर की कंपनी साइएंट लिमिटेड के शेयरों में आज 24 जनवरी को जोरदार गिरावट आई। कारोबार के अंत में Cyient के शेयर 22.80 फीसदी गिरकर 1355 रुपए पर बंद हुए हैं। यह पिछले एक साल का इसका सबसे निचला स्तर है। कंपनी के शेयरों के लिए पहला झटका इसके दिसंबर तिमाही के नतीजे रहे, जो बाजार के अनुमानों से कम था। हालांकि मामला तब और खराब हो गया, जो कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमानों को पहले के सपाट ग्रोथ से घटाकर -2.7 प्रतिशत कर दिया। यह शेयर के लिए दूसरा झटका था।