Happiest Minds Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 17 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 12 फीसदी तक उछलकर 673.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। इस तेजी की वजह ब्रोकरेज फर्म आनंठ राठी की एक रिपोर्ट को माना जा रहा है। आनंठ राठी ने इस शेयर को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। आनंद राठी ने हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर के लिए 790 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो सोमवार के बंद भाव से इसमें करीब 30% तक की तेजी की संभावना दिखाता है। साथ ही हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर के लिए इस समय दलाल स्ट्रीट का सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है।