IPO performance: पिछले साल यानी 2024 में कई नामी-गिरामी कंपनियां अपने IPO लाईं। कई ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया। लेकिन, बीते साल के 10 सबसे लिस्टिंग में से चार अभी भी अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं, Hyundai Motor India, Swiggy, NTPC Green Energy और Ola Electric। इन स्टॉक्स का शोर आसमान तक था, लेकिन फिलहाल के लिए ये जमीन पर धूल फांक रहे हैं।