NTPC Green Energy Share Price: बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी एनटीपीसी की ग्रीन इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि यह 100 रुपये के नीचे आ गया। मार्केट में बिकवाली का दबाव तो है ही लेकिन एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के कुछ शेयरों का लॉन-इन आज खत्म हुआ तो इसने और दबाव बढ़ा दिया। इस दबाव में इसके शेयर करीब 9 फीसदी टूट गए। आज बीएसई पर यह 6.77 फीसदी की गिरावट के साथ 98.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.90 फीसदी फिसलकर 96.20 रुपये के भाव तक आ गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है।