Get App

Ola Electric Shares: इन 5 कारणों से 20% उछला ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, खरीदने की मच गई होड़

Ola Electric Mobility Shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों ने आज 14 जुलाई को स्टॉक मार्केट में सभी को हैरानी में डाल दिया। कंपनी के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद 20 पर्सेंट तक की तूफानी तेजी आई। ये तेजी इसलिए हैरानी वाली रही क्योंकि इसे जून तिमाही में 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इतने घाटे के बावजूद, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज कारोबार के अंत में 19.75% चढ़कर 47.66 रुपये के भाव पर बंद हुए

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 7:19 PM
Ola Electric Shares: इन 5 कारणों से 20% उछला ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, खरीदने की मच गई होड़
Ola Electric Mobility Shares: तिमाही आधार पर ओला इलेक्ट्रिक के शुद्ध घाटे में कमी आई

Ola Electric Mobility Shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों ने आज 14 जुलाई को स्टॉक मार्केट में सभी को हैरानी में डाल दिया। कंपनी के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद 20 पर्सेंट तक की तूफानी तेजी आई। ये तेजी इसलिए हैरानी वाली रही क्योंकि इसे जून तिमाही में 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इतने घाटे के बावजूद, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज कारोबार के अंत में 19.75% चढ़कर 47.66 रुपये के भाव पर बंद हुए। ये तेजी सिर्फ शेयर प्राइस में ही नहीं, बल्कि इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी देखने को मिली। ओला इलेक्ट्रिक के आज 58 करोड़ से ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि इसका पिछले 20 दिनों का औसत वॉल्यूम सिर्फ 3.2 करोड़ शेयरों का रहा है। ये कंपनी की लिस्टिंग के बाद अब तक का सबसे अधिक ट्रेडिंग वॉल्यूम है।

ओला इलेक्ट्रिक के नतीजे

कंपनी का शुद्ध घाटा जून तिमाही में करीब 428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल तिमाही में 347 करोड़ रुपये रहा था। वहीं पर कंपनी का रेवेन्यू में सालाना आधार पर 49.6 फीसदी की गिरावट आई और ये घटकर 828 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,644 करोड़ रुपये रहा था।

अब आइए जानते हैं वो पांच बड़े कारण, जिनकी वजह से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने इतनी शानदार छलांग लगाई:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें