Ola Electric Mobility Shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों ने आज 14 जुलाई को स्टॉक मार्केट में सभी को हैरानी में डाल दिया। कंपनी के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद 20 पर्सेंट तक की तूफानी तेजी आई। ये तेजी इसलिए हैरानी वाली रही क्योंकि इसे जून तिमाही में 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इतने घाटे के बावजूद, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज कारोबार के अंत में 19.75% चढ़कर 47.66 रुपये के भाव पर बंद हुए। ये तेजी सिर्फ शेयर प्राइस में ही नहीं, बल्कि इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी देखने को मिली। ओला इलेक्ट्रिक के आज 58 करोड़ से ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि इसका पिछले 20 दिनों का औसत वॉल्यूम सिर्फ 3.2 करोड़ शेयरों का रहा है। ये कंपनी की लिस्टिंग के बाद अब तक का सबसे अधिक ट्रेडिंग वॉल्यूम है।