Share Markets Falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 2 जुलाई को तेज उठापटक देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान में फिसल गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ डेडलाइन को 9 जुलाई से आगे बढ़ाने से इनकार दिया है, जिसने निवेशको के सेंटीमेंट को कमजोर किया है। सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 236.56 अंकों की बढ़त के साथ 83,933.85 तक पहुंच गया था। हालांकि दोपहर तक यह इस स्तर से 450 अंक गिरकर 83,530.09 के स्तर पर आ गया। इसी तरह, निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 66.3 अंक बढ़कर 25,608.10 के स्तर तक पहुंच गया और उसके बाद यह लुढ़ककर 25,484.75 पर आ गया।
