Get App

Share Market: शेयर बाजार इन 5 कारणों से हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, एक झटके में ₹5 लाख करोड़ डूबे

why Share Market is Falling?: शेयर बाजार में आज 17 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन तगड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 950 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी लगभग 300 अंकों का गोता लगाकर 24,400 के नीचे चला गया। बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपये घटकर 457.08 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। आइए जानते हैं शेयर बाजार में आज की गिरावट के 5 प्रमुख कारण-

Vikrant singhअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 4:19 PM
Share Market: शेयर बाजार इन 5 कारणों से हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, एक झटके में ₹5 लाख करोड़ डूबे
Share Market Falls: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बुधवार 18 दिसंबर को ब्याज दरों पर बैठक करेगा

Share Market Falls: शेयर बाजार में आज 17 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन तगड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 1064 अंक टूटकर बंद हुआ। यहां तक कि इंडेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में रहे। वहीं निफ्टी लगभग 350 अंकों का गोता लगाकर 24,350 के नीचे चला गया। बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का का मार्केट कैप करीब 5 लाख करोड़ रुपये घटकर 455.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बुधवार 18 दिसंबर को ब्याज दरों पर बैठक करेगा। इसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और मुनाफावसूली की।

आइए जानते हैं शेयर बाजार में आज की गिरावट के 5 प्रमुख कारण-

1. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक

शेयर बाजार में गिरावट के पीछे सबसे मु्ख्य वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज 17 दिसंबर से शुरू हो रही अहम दो-दिवसीय बैठक है। बैठक के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। फेडरल रिजर्व की कमेटी इस बैठक के दौरान ब्याज दरों को लेकर फैसला करेगी। शेयर बाजार यह मानकर चल रहा है कि फेडरल रिजर्व इस बैठक के बाद ब्याज दरों में 0.25 फीसदी कटौती का ऐलान कर सकता है। हालांकि निवेशकों की इससे अधिक दिलचस्पी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान को लेकर है। जेरोम पॉवेल अपने बयान में भविष्य की मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर संकेत देंगे। पावेल का कोई भी अप्रत्याशित कदम या बयान ग्लोबल शेयर मार्केट्स पर नकारात्मक असर डाल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें