Share Market Falls: शेयर बाजार में आज 17 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन तगड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 1064 अंक टूटकर बंद हुआ। यहां तक कि इंडेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में रहे। वहीं निफ्टी लगभग 350 अंकों का गोता लगाकर 24,350 के नीचे चला गया। बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का का मार्केट कैप करीब 5 लाख करोड़ रुपये घटकर 455.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बुधवार 18 दिसंबर को ब्याज दरों पर बैठक करेगा। इसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और मुनाफावसूली की।