Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों ने नए वित्त वर्ष की गिरावट के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज 1 अप्रैल को बाजार खुलते ही 1 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ ऐलानों के चलते बाजार में डर का माहौल बना हुआ है। सबसे अधिक गिरावट आईटी शेयरों में देखने को मिली। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,390.41 अंक या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 76,024.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 353.65 अंक लुढ़ककर 23,165.70 के स्तर पर बंद हुआ।। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक घटकर 409.48 करोड़ रुपये पर आ गई
