Get App

Sugar Stocks: शुगर स्टॉक्स का कड़वा सच! इथेनॉल वाली तेजी टिकने के आसार नहीं, जानिए वजह

Sugar Stocks: शुगर स्टॉक्स में हालिया तेजी इथेनॉल ब्लेंडिंग की वजह से आई। लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि शुगर स्टॉक्स में इथेनॉल के चलते आई तेजी टिकाऊ नहीं रहेगी, जानिए क्या है इसकी वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 3:15 PM
Sugar Stocks: शुगर स्टॉक्स का कड़वा सच! इथेनॉल वाली तेजी टिकने के आसार नहीं, जानिए वजह
ब्रोकरेज फर्म InCred Capital ने कई शुगर स्टॉक्स पर 'reduce' रेटिंग दी है।

Sugar Stocks: शुगर स्टॉक्स में हाल के सेशन में जोरदरा तेजी देखने को मिली। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि सरकार का इथेनॉल ब्लेंडिंग रोडमैप को और बढ़ावा देना। Balrampur Chini, Shree Renuka Sugars, Dhampur Sugar समेत कई कंपनियों के शेयरों में उछाल दिखा।

सुप्रीम कोर्ट ने 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल पर किसी तरह की रोक लगाने से साफ मना कर दिया। वहीं, केंद्र ने 2025–26 मार्केटिंग ईयर के लिए शुगरकेन जूस, सिरप, बी-हेवी और सी-हेवी मोलेसेस से इथेनॉल उत्पादन पर सभी प्रतिबंध हटा दिए।

देखने में यह डबल फायदा लगता है- ज्यादा गन्ना, ज्यादा एथेनॉल, ज्यादा मुनाफा। लेकिन असलियत इतनी मीठी नहीं है। एनालिस्टों का मानना है कि शुगर स्टॉक्स में तेजी टिकाऊ नहीं रहने वाली। उनका कहना है कि भारत में लगातार चीनी उत्पादन की कमी और इथेनॉल की स्थिर कीमतों से बुलिश सेंटीमेंट कमजोर हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें