Get App

मौजूदा वैल्यूएशन पर किसी भी IPO में नहीं करूंगा निवेश: राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट में दस्तक देने जा रहे IPOs पर अपनी राय रखी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2021 पर 4:28 PM
मौजूदा वैल्यूएशन पर किसी भी IPO में नहीं करूंगा निवेश: राकेश झुनझुनवाला

शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक और बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि वह मौजूदा वैल्यूएशन मार्केट पर नए आईपीओ में निवेश नहीं करने वाले हैं। हमारे सहयोगी टीवी चैनल CNBC-TV18 के साथ एक विशेष बातचीत में राकेश झुनझुनवाला ने बताया कि वह शेयर मार्केट में दस्तक देने जा रहे आईपीओ और उनकी भारी वैल्यूएशन को लेकर क्या सोचते हैं।

झुनझुनवाला ने कहा, "मुझे किसी में दिलचस्पी नहीं है। मान लीजिए कुछ वैल्यूएशन के हिसाब से प्रासंगिक और वाजिब है। इस वैल्यूशएन पर भी कोई भी कंपनी अपनी अच्छी ही होगी। हालांकि मैं निवेश नहीं करने जा रहा हूं।"

एंजेल ब्रोकिंग के टॉप दिवाली पिक्स जो नए संवत में कराएंगे जोरदार कमाई

बिग बुल ने आगे कहा, "मैं किसी भी कंपनी का नाम लेकर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन इस वैल्यूएशन पर मुझे इनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। हालांकि यह नए जमाने की कंपनियां जिस समर्पण और गति के साथ काम करती है, उसे लेकर मैं इनका प्यार और सम्मान करता हूं।"

फिनटेक कंपनियों और बैंकों के बीच की तुलना पर झुनझुनवाला ने कहा कि फिनटेक कंपनियां कभी बैंकों के लिए खतरा नहीं बन सकती हैं। उन्होंने कहा, "ऐसा क्या है जो फिनटेक कंपनियां कर सकती हैं और उसे एचडीएफसी या दूसरे बैंक नहीं कर सकते? दूसरे बैंक भी कलेक्शन एजेंट क्यों नहीं बन सकते हैं?"

IRCTC Q2 Result: सितंबर तिमाही में 386% बढ़ा IRCTC का मुनाफा, शेयरों में आई तेजी

अपनी कंपनी Rare Enterprises के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने वाले राकेश झुनझुनवाला ने कहा, "हमेशा एक चीज याद रखिए, फाइनेंस का सबसे बड़ा स्रोत और पूरी फाइनेंस इंडस्ट्री को चलाने का सबसे बड़ा सोर्स डिपॉजिट है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें