SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च के हेड, सुदीप शाह की मानें तो शेयर बाजार में अगले हफ्ते भी काफी अस्थिरता देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि टेक्निकल चार्ट निफ्टी इंडेक्स में गिरावट वाले मजबूत बेयरिश मोमेंटम का संकेत दे रहे हैं। मनीकंट्रोल के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा कि निफ्टी इंडेक्स आने वाले दिनों में 23,263 के स्तर को छू सकता है, जो इसका पिछला स्विंग लो है। अगर यह लेवल टूटा तो फिर शॉर्ट-टर्म में इंडेक्स 23,000 की ओर जा सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल निफ्टी के लगभग 90 प्रतिशत शेयर अपने 20-दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे कारोबार कर रहे हैं। जबकि 88 प्रतिशत शेयर अपने 50-दिनों के EMA से नीचे कारोबार कर रहे हैं। यह बताता है कि बाजार का इंटरनल स्ट्रक्चर इस समय काफी कमजोर है।