IT Stocks: पिछले कुछ कारोबारी दिनों से घरेलू आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके चलते विप्रो (Wipro), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और एचसीएल (HCL) के भाव एक साल के निचले स्तर के नजदीक पहुंच गए हैं। ऐसे में बाजार के जानकार इसे खरीदारी का बेहतर मौका देख रहे हैं।