Get App

IT Stocks: Wipro-Infosys एक साल के निचले स्तर पर, खरीदारी का मौका या बेचकर निकल लें? एक्सपर्ट की ये है सलाह

IT Stocks: बिकवाली के चलते दिग्गज घरेलू आईटी स्टॉक्स 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब पहुंच गए हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को खास सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2022 पर 1:37 PM
IT Stocks: Wipro-Infosys एक साल के निचले स्तर पर, खरीदारी का मौका या बेचकर निकल लें? एक्सपर्ट की ये है सलाह
एक्सपर्ट्स के मुताबिक आईटी स्टॉक्स में मौजूदा लेवल से रिकवरी के आसार दिख रहे हैं क्योंकि ये ओवरसोल्ड जोन में पहुंच चुके हैं। (Image- Pixabay)

IT Stocks: पिछले कुछ कारोबारी दिनों से घरेलू आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके चलते विप्रो (Wipro), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और एचसीएल (HCL) के भाव एक साल के निचले स्तर के नजदीक पहुंच गए हैं। ऐसे में बाजार के जानकार इसे खरीदारी का बेहतर मौका देख रहे हैं।

रुपये की कमजोरी भी इन शेयरों को खरीदारी के लिए आकर्षक बना रही है। इसे लेकर इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने निवेशकों को इसमें निवेश की सलाह दी है और अगले दो हफ्ते के लिए टारगेट प्राइस दिया है।

Shankar Sharma Portfolio: दिग्गज निवेशक ने की इस केमिकल कंपनी के शेयरों की भारी बिक्री, होल्डिंग आई 1% से नीचे

क्या कहा एक्सपर्ट ने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें