Wipro का शेयर सोमवार के कारोबार में 2.15 प्रतिशत गिरकर 252.75 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, जिससे यह NSE निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक बन गया। यह गिरावट व्यापक बाजार की उस धारणा को दर्शाती है जिसमें कई IT शेयरों पर दबाव देखा गया। दोपहर 12:00 बजे, Wipro में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था, जिससे इस सेक्टर में नेगेटिव सेंटीमेंट बना हुआ था।
