भारतीय इक्विटी मार्केट में बड़ी रैली के बाद भारत बाजार पूंजी के लिहाज से एक बार फिर से दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा इक्विटी मार्केट बन गया है। बता दें कि जनवरी में भारतीय बाजार बाजार पूंजी के लिहाज से फ्रांस से पिछड़ गए थे। इसके बाद भारतीय बाजारों ने एक बार फिर से तेजी पकड़ी है जिसके चलते इस ग्लोबल रैंकिंग में सुधार हुआ है। भारत का मार्केट कैप (बाजार पूंजी) वर्तमान में 3.31 ट्रिलियन डॉलर (3.31लाख करोड़ डॉलर) है। भारत अब फिर से दुनिया के टॉप 10 मार्केट कैप वाले देशों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गया है। इस साल की शुरुआत से भारतीय इक्विटी मार्केट के मार्केट कैप में 330 अरब डॉलर की बढ़त हुई है।