Get App

दुनिया के टॉप 25 इनवेस्टर ने अभी तक नहीं किया है इंडिया में निवेश, इनके आने से बदल जायेगी स्टॉक मार्केट की तस्वीरः Madhu Kela, Founder of MK Ventures

भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर सरकार सतर्क है। सरकार जहां जरूरत है वहां हर सेक्टर में मदद कर रही है। सरकार के सपोर्ट से मैन्युफैक्चरिंग का बढ़ना निश्चित है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 2:32 PM
दुनिया के टॉप 25 इनवेस्टर ने अभी तक नहीं किया है इंडिया में निवेश, इनके आने से बदल जायेगी स्टॉक मार्केट की तस्वीरः Madhu Kela, Founder of MK Ventures
MK Ventures के फाउंडर मधु केला ने कहा कि इस समय फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग और बैंकिंग में अच्छे मौके हैं। इस समय बाजार में पैसा नहीं लगाना सबसे बड़ा रिस्क होगा

CNBC-आवाज़ की खास सीरीज मार्केट गुरू में हमेशा से फोकस रहा है कि निवेशकों को वेल्थ क्रिएशन के गुर समझाए जाएं। इसी सिलसिले में हमारे साथ एम के वेंचर्स के फाउंडर मधु केला आज जुड़े। जिन्होंने वो थीम बताई जो आगे चलकर अच्छा वेल्थ क्रिएट कर सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर से अनुज सिंघल ने उन्होंने बाजार, निवेशकों, मंदी, एफआईआई के बारे में खुलकर अपने विचार रखे।

सीएनबीसी-आवाज़ की खास सीरीज मार्केट गुरू में दिग्गज निवेशक मधुकेला ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग और बैंकिंग में वेल्थ क्रिएशन के बड़े मौके हैं। निवेशकों को सलाह धीरे-धीरे अच्छी कंपनियों में निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वक्त बाजार में पैसा नहीं लगाना ही सबसे बड़ा रिस्क है।

पेश है मधु केला से बातचीत के संपादित प्रमुख अंश

शेयर बाजार एक बड़े समंदर की तरह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें