CNBC-आवाज़ की खास सीरीज मार्केट गुरू में हमेशा से फोकस रहा है कि निवेशकों को वेल्थ क्रिएशन के गुर समझाए जाएं। इसी सिलसिले में हमारे साथ एम के वेंचर्स के फाउंडर मधु केला आज जुड़े। जिन्होंने वो थीम बताई जो आगे चलकर अच्छा वेल्थ क्रिएट कर सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर से अनुज सिंघल ने उन्होंने बाजार, निवेशकों, मंदी, एफआईआई के बारे में खुलकर अपने विचार रखे।