Get App

Yatra Listing: दुनिया घुमाने वाली कंपनी ने घरेलू मार्केट में कराया घाटा, 12% डिस्काउंट पर शेयरों की एंट्री

Yatra Listing: टिकट और अकोमेडेशन बुकिंग की ऑनलाइन सर्विसेज मुहैया कराने वाली यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह इश्यू डेढ़ गुना से अधिक भरा था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा तो दो गुना से अधिक भरा था। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयर जारी हुए हैं।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 10:19 AM
Yatra Listing: दुनिया घुमाने वाली कंपनी ने घरेलू मार्केट में कराया घाटा, 12% डिस्काउंट पर शेयरों की एंट्री
Yatra Listing: देशी-विदेशी ग्राहकों को यात्रा से जुड़ी हर जानकारी जैसे कि प्राइस, अवेलिबिलिटी के साथ-साथ बुकिंग सुविधा मुहैया कराने वाली यात्रा की आज स्टॉक मार्केट में एंट्री हो गई।

Yatra Listing: टिकट और अकोमेडेशन बुकिंग की ऑनलाइन सर्विसेज मुहैया कराने वाली यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह इश्यू डेढ़ गुना से अधिक भरा था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा तो दो गुना से अधिक भरा था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 142 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज बीएसई पर इसकी 130 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन (Yatra Listing Gain) नहीं मिला बल्कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी लिस्टिंग पर 11.56 फीसदी घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर रिकवर हो रहे हैं हैं और फिलहाल 136.95 रुपये के भाव (Yatra Share Price) पर हैं यानी कि आईपीओ निवेशक अब 3.55 फीसदी घाटे में हैं।

Yatra Online IPO को कैसा मिला था रिस्पांस

यात्रा का 775 करोड़ रुपये का आईपीओ 15-20 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यह आईपीओ ओवरसब्सक्राइब तो हो गया था लेकिन हर कैटेगरी के निवेशकों का हिस्सा पूरा नहीं भरा था। ओवरऑल यह इश्यू 1.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 2.10 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.43 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.19 गुना भरा था।

इस आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4,23,94,366 नए शेयर जारी हुए हैं और 173 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल के जरिए हासिल पैसे जिसने शेयर बेचे हैं, उन्हें मिलेंगे। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसे ही कंपनी को मिलेंगे जो रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के साथ ग्राहकों को जोड़ने और उन्हें बनाए रखने, तकनीक और अन्य ऑर्गेनिक ग्रोथ इनीशिएटिव्स में होगा। इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें