Yatra Listing: टिकट और अकोमेडेशन बुकिंग की ऑनलाइन सर्विसेज मुहैया कराने वाली यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह इश्यू डेढ़ गुना से अधिक भरा था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा तो दो गुना से अधिक भरा था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 142 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज बीएसई पर इसकी 130 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन (Yatra Listing Gain) नहीं मिला बल्कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी लिस्टिंग पर 11.56 फीसदी घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर रिकवर हो रहे हैं हैं और फिलहाल 136.95 रुपये के भाव (Yatra Share Price) पर हैं यानी कि आईपीओ निवेशक अब 3.55 फीसदी घाटे में हैं।