Yatra Online Shares: यात्रा ऑनलाइन के शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार 28 सितंबर को कमजोर रही। कंपनी के शेयर 142 रुपये के IPO प्राइस के मुकाबले करीब 10% गिरकर एनएसई पर 127.50 रुपये और बीएसई पर 130 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। हालांकि बाद में इसने अपने घाटे को कुछ कम किया और कारोबार के अंत में यह बीएसई पर 135.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट (Swastika Investmart) की शिवानी न्याति ने स्टॉक में निवेश को जोखिम भरा बताया और निवेशकों को अपनी पोजिशन से बाहर निकलने की सलाह दी।