Get App

Yatra Online का शेयर 10% गिरकर हुआ लिस्ट, जानें अब स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Yatra Online Shares: यात्रा ऑनलाइन के शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार 28 सितंबर को कमजोर रही। कंपनी के शेयर 142 रुपये के IPO प्राइस के मुकाबले करीब 10% गिरकर एनएसई पर 127.50 रुपये और बीएसई पर 130 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। हालांकि बाद में इसने अपने घाटे को कुछ कम किया और कारोबार के अंत में यह बीएसई पर 135.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 4:24 PM
Yatra Online का शेयर 10% गिरकर हुआ लिस्ट, जानें अब स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
Yatra Online के 775 करोड़ रुपये के IPO को 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

Yatra Online Shares: यात्रा ऑनलाइन के शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार 28 सितंबर को कमजोर रही। कंपनी के शेयर 142 रुपये के IPO प्राइस के मुकाबले करीब 10% गिरकर एनएसई पर 127.50 रुपये और बीएसई पर 130 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। हालांकि बाद में इसने अपने घाटे को कुछ कम किया और कारोबार के अंत में यह बीएसई पर 135.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट (Swastika Investmart) की शिवानी न्याति ने स्टॉक में निवेश को जोखिम भरा बताया और निवेशकों को अपनी पोजिशन से बाहर निकलने की सलाह दी।

Yatra Online के 775 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर को 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने आईपीओ के तहत 3.09 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 सितंबर को खुला और 20 सितंबर को बंद हुआ।

शिवानी ने कहा, "यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग घाटे में हुई। ऐसा शायद कंपनी के अधिक P/E वैल्यूएशन, एयरलाइन टिकटिंग बिजनेस पर उसकी निर्भरता और ट्रैवल इंडस्ट्री में मौजूद तगड़े कॉम्पिटीशन के कारण हुआ है।"

कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2022 में घाटा दर्ज किया था। हालांकि वित्त वर्ष 2023 में यह मुनाफे में आई और इसने 7.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। यह मुनाफा भी एक डेफर्ड टैक्स एक्सपेंश के कारण आया, जो भविष्य की अवधि के लाभ के मुकाबले घाटे की भरपाई करने की इजाजत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें