प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) का बोर्ड 25 जून, 2024 को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में बैंक को डेट सिक्योरिटीज जारी करने के माध्यम से उधार लेने या पैसे जुटाने में सक्षम बनाने वाले प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। डेट सिक्योरिटीज भारतीय या विदेशी मुद्राओं में जारी की जाएंगी। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उधार या पैसे जुटाने के लिए जारी की जाने वाली डेट सिक्योरिटीज में नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर, बॉन्ड, मीडियम टर्म नोट आदि शामिल रहेंगे लेकिन सिक्योरिटीज केवल इन्हीं तक सीमित नहीं होंगी।
