Get App

YES Bank जुटाना चाहता है डेट सिक्योरिटीज के जरिए फंड, 25 जून को फैसला करेगा बोर्ड

डेट सिक्योरिटीज में नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर, बॉन्ड, मीडियम टर्म नोट आदि शामिल रहेंगे लेकिन सिक्योरिटीज केवल इन्हीं तक सीमित नहीं होंगी। Yes Bank का मार्केट कैप 75000 करोड़ रुपये है। इसके शेयर की कीमत 20 जून को बीएसई पर 23.96 रुपये पर क्लोज हुई। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 124.3 प्रतिशत बढ़कर 452 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 21, 2024 पर 4:08 PM
YES Bank जुटाना चाहता है डेट सिक्योरिटीज के जरिए फंड, 25 जून को फैसला करेगा बोर्ड
अधिकतर एनालिस्ट्स का कहना है कि Yes Bank के शेयर की वैल्यूएशन काफी महंगी है।

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) का बोर्ड 25 जून, 2024 को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में बैंक को ​डेट सिक्योरिटीज जारी करने के माध्यम से उधार लेने या पैसे जुटाने में सक्षम बनाने वाले प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। डेट सिक्योरिटीज भारतीय या विदेशी मुद्राओं में जारी की जाएंगी। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उधार या पैसे जुटाने के लिए जारी की जाने वाली डेट सिक्योरिटीज में नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर, बॉन्ड, मीडियम टर्म नोट आदि शामिल रहेंगे लेकिन सिक्योरिटीज केवल इन्हीं तक सीमित नहीं होंगी।

जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में यस बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 124.3 प्रतिशत बढ़कर 452 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में मुनाफा 202.43 करोड़ रुपये था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय मार्च 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत बढ़कर 2153.1 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2023 तिमाही में 2105.2 करोड़ रुपये थी।

एक साल में 47% मजबूत हुआ Yes Bank शेयर

यस बैंक का मार्केट कैप 75000 करोड़ रुपये है। इसके शेयर की कीमत 20 जून को बीएसई पर 23.96 रुपये पर क्लोज हुई। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 47 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। बैंक की पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें