Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 24 फीसदी की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। कोटक का कहना है कि मौजूदा स्तर पर इसके शेयरों में रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने Yes Bank के शेयरों पर अपनी 'SELL (खरीदें)' रेटिंग को बरकरार रखा है और इसके लिए 16 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस बीच Yes Bank के शेयर आज 16 दिसंबर को एनएसई पर 6.01% की गिरावट के साथ 21.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को यस बैंक के शेयरों में मौजूदा स्तर करीब 24.2 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है।