Yes Bank Shar Price: Yes Bank के शेयरों का बुरा दौर मार्च 2020 में शुरू हुआ। लेकिन तीन साल बाद भी यह एनालिस्ट्स का भरोसा हासिल नहीं कर पाया है। मार्च 2023 तिमाही में Yes Bank ने अच्छे नतीजे दिए लेकिन इसका शेयरों पर कोई पॉजिटिव असर नजर नहीं आ रहा है। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि Yes Bank का फैक्टर इसे बहुत भारी पड़ सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि Yes Bank रिटेल डिपॉजिट बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन अब भी इसकी निर्भरता बल्क डिपॉजिट पर बनी हुई है, जो आने वाले समय में इसकी मुश्किल बढ़ा सकता है। एनालिस्ट्स का कहना है कि Yes Bank के कुल डिपॉजिट में बल्क डिपॉजिट का हिस्सा 40% है, जो किसी भी बैंक के लिए अच्छा नहीं माना जाता।