Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के शेयरों की तेजी थम नहीं रही है। आज इंट्रा-डे में यह करीब 5 फीसदी उछलकर 18.40 रुपये पर पहुंच गए। दो दिन में यह करीब 12 फीसदी चढ़ा है। जैसे-जैसे बैंक के शेयरों का तीन साल का लॉक-इन पीरियड खत्म होने की डेडलाइन करीब आ रही है, यह ऊपर चढ़ रहा है। ऐसे में निवेशकों को पैसे लगाने से पहले किन प्वाइंट्स का ध्यान रखना चाहिए और रेजिस्टेंस लेवल, सपोर्ट लेवल क्या है, इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।