Get App

Yes Bank Share Price: लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले जोरदार खरीदारी, 5% चढ़ गए शेयर, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयरों की तेजी थम नहीं रही है। दो दिन में यह 12 फीसदी चढ़ा है। जैसे-जैसे बैंक के शेयरों का तीन साल का लॉक-इन पीरियड खत्म होने की डेडलाइन करीब आ रही है, यह ऊपर चढ़ रहा है। ऐसे में पैसे लगाने से पहले किन प्वाइंट्स का ध्यान रखना चाहिए और रेजिस्टेंस लेवल, सपोर्ट लेवल क्या है, इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 01, 2023 पर 5:40 PM
Yes Bank Share Price: लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले जोरदार खरीदारी, 5% चढ़ गए शेयर, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी
YES Bank Reconstruction Scheme 2020 स्कीम के तहत 13 मार्च 2020 को मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने एक नोटिफिकेशन जारी किया कि 100 शेयरों से अधिक की होल्डिंग पर 75 फीसदी शेयरों को तीन साल तक के लिए लॉक इन कर दिया गया।

Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के शेयरों की तेजी थम नहीं रही है। आज इंट्रा-डे में यह करीब 5 फीसदी उछलकर 18.40 रुपये पर पहुंच गए। दो दिन में यह करीब 12 फीसदी चढ़ा है। जैसे-जैसे बैंक के शेयरों का तीन साल का लॉक-इन पीरियड खत्म होने की डेडलाइन करीब आ रही है, यह ऊपर चढ़ रहा है। ऐसे में निवेशकों को पैसे लगाने से पहले किन प्वाइंट्स का ध्यान रखना चाहिए और रेजिस्टेंस लेवल, सपोर्ट लेवल क्या है, इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

ये है Yes Bank का रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक यस बैंक के शेयरों के लिए पहला रेजिस्टेंस 18.0 रुपये पर है जिसे आज इसने पार किया है। इसके बाद अगला रेजिस्टेंस 18.5 रुपये और फिर 19.3 रुपये पर है। वहीं डाउनसाइड बात करें तो इसे 16.6 रुपये, फिर 15.8 रुपये और 15.3 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें