Get App

Yes Bank में 16% का उछाल, चुनावी साल में नतीजे से पहले ऐसा रहा है रुझान, चार्ट पर ये है स्थिति

Yes Bank Share Price: चुनावी वर्ष में आमतौर पर स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी का रुझान रहता है और निजी सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) की बात करें तो इसमें भी अच्छी-खासी तेजी रही है। इस साल यस बैंक के शेयर अब तक करीब 16 फीसदी उछल चुके हैं और पिछली बार वर्ष 2019 में चुनावी माहौल में इतनी ही अवधि में यस बैंक के शेयर करीब 21 फीसदी ऊपर चढ़े थे

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 26, 2024 पर 2:57 PM
Yes Bank में 16% का उछाल, चुनावी साल में नतीजे से पहले ऐसा रहा है रुझान, चार्ट पर ये है स्थिति
Yes Bank के शेयर पिछले साल 23 अक्टूबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 14.10 रुपये पर थे। इसके बाद महज ढाई महीने में ही यह 86 फीसदी से अधिक उछलकर करीब 10 दिन पहले 16 जनवरी 2024 को एक साल के हाई 26.25 रुपये पर पहुंचा था।

Yes Bank Share Price: चुनावी वर्ष में आमतौर पर स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी का रुझान रहता है और निजी सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) की बात करें तो इसमें भी अच्छी-खासी तेजी रही है। इस साल यस बैंक के शेयर अब तक करीब 16 फीसदी उछल चुके हैं और पिछली बार वर्ष 2019 में चुनावी माहौल में इतनी ही अवधि में यस बैंक के शेयर करीब 21 फीसदी ऊपर चढ़े थे। हालांकि 2019 में चुनावी माहौल के अलावा शेयरों को जनवरी के शुरुआती दिनों में दिसंबर तिमाही के आने वाले नतीजे से सपोर्ट मिला और इस बार ऐसी ही स्थिति है। 2019 में 23 जनवरी को दिसंबर 2018 तिमाही के नतीजे आए थे और इस बार 27 जनवरी को आने वाला है।

Yes Bank Shares: 2019 vs 2024

पहले वर्ष 2019 की बात करें तो यस बैंक के शेयर 31 दिसंबर 2018 को 181.75 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और फिर 25 जनवरी 2019 तक यह करीब 21 फीसदी उछलकर 219.65 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर 2018 तिमाही के नतीजे 23 जनवरी 2019 को आए थे। इसके बाद पूरे वित्त वर्ष 2019 के वित्तीय नतीजे आने तक यह शेयर 237.70 रुपये तक पहुंच गया। उस साल इसके सालाना नतीजे 25 अप्रैल 2019 को आए थे।

वहीं अब इस साल 2024 की बात करें तो बैंक के शेयर 2023 के आखिरी कारोबारी दिन 29 दिसंबर 2023 को 21.46 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और अब 25 जनवरी 2024 तक यह करीब 16 फीसदी उछलकर 24.88 रुपये पर पहुंच चुका है। दिसंबर तिमाही के नतीजे 27 जनवरी को आने वाला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें