Yes Bank Share Price: चुनावी वर्ष में आमतौर पर स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी का रुझान रहता है और निजी सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) की बात करें तो इसमें भी अच्छी-खासी तेजी रही है। इस साल यस बैंक के शेयर अब तक करीब 16 फीसदी उछल चुके हैं और पिछली बार वर्ष 2019 में चुनावी माहौल में इतनी ही अवधि में यस बैंक के शेयर करीब 21 फीसदी ऊपर चढ़े थे। हालांकि 2019 में चुनावी माहौल के अलावा शेयरों को जनवरी के शुरुआती दिनों में दिसंबर तिमाही के आने वाले नतीजे से सपोर्ट मिला और इस बार ऐसी ही स्थिति है। 2019 में 23 जनवरी को दिसंबर 2018 तिमाही के नतीजे आए थे और इस बार 27 जनवरी को आने वाला है।