Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में निफ्टी से बेहतर रिटर्न दिया है। बैंक के शेयर आज 19 जून को NSE पर 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 23.83 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 46.65 फीसदी बढ़ा है। जबकि इस दौरान निफ्टी इंडेक्स ने महज 25.41 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस तेजी के साथ यस बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब करीब 74,600 करोड़ रुपये पहुंच गया है। यस बैंक के शेयरों का पिछले 52-हफ्तों का निचला स्तर 15.70 रुपये है और फिलहाल यह शेयर इस स्तर से करीब 51.66% ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर इसके 52-हफ्तों का उच्च स्तर 32.85 रुपये है और फिलहाल इस स्तर से इस शेयर में 27.52 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
