Get App

Yes Bank में अप्रैल 2026 तक प्रशांत कुमार ही रहेंगे MD और CEO, RBI के बाद अब शेयरहोल्डर्स ने भी दी मंजूरी

Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयरों में 22 अगस्त को गिरावट है। बैंक का मार्केट कैप 60600 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 21 प्रतिशत टूटा है। यस बैंक में जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन और अन्य निवेशक हिस्सेदारी खरीद रहे हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 5:43 PM
Yes Bank में अप्रैल 2026 तक प्रशांत कुमार ही रहेंगे MD और CEO, RBI के बाद अब शेयरहोल्डर्स ने भी दी मंजूरी
इससे पहले अक्टूबर 2022 में RBI ने प्रशांत कुमार का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ाया था।

यस बैंक (Yes Bank) के शेयरहोल्डर्स ने प्रशांत कुमार को एमडी और CEO के तौर पर फिर से अपॉइंट करने के प्रपोजल पर मुहर लगा दी है। अब वह 5 अप्रैल 2026 तक यह जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। वैसे उनका कार्यकाल 6 अक्टूबर 2025 को खत्म हो रहा था लेकिन अब एक्सटेंड हो गया है। शेयरहोल्डर्स की ओर से मंजूरी यस बैंक की 21वीं सालाना आम बैठक में मिली। प्रशांत कुमार के एमडी और CEO के तौर पर कार्यकाल विस्तार को RBI से मंजूरी इस साल जून में मिली थी।

साल 2020 में जब लिक्विडिटी के संकट से जूझ रहे बैंक को SBI की अगुआई वाले बैंकों के एक समूह ने उबारा था, तो प्रशांत कुमार को यस बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया था। इससे पहले अक्टूबर 2022 में आरबीआई ने उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया था। प्रशांत, SBI में डिप्टी एमडी और सीएफओ भी रह चुके हैं। उन्होंने SBI में 34 साल सर्विस दी।

Yes Bank के शेयरों में गिरावट

यस बैंक के शेयरों में 22 अगस्त को गिरावट है। BSE पर दिन में कीमत पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत गिरकर 19.23 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.77 प्रतिशत गिरावट के साथ 19.28 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 60480 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर एक साल में 21 प्रतिशत टूटा है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। यस बैंक का शुद्ध मुनाफा अप्रैल-जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 59.4 प्रतिशत बढ़कर 801.07 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 502.43 करोड़ रुपये था। बैंक ने लगातार सातवीं तिमाही में मुनाफे में बढ़ोतरी देखी। यह बैंक की रीस्ट्रक्चरिंग के बाद से इसकी बेस्ट ​क्वार्टरली परफॉरमेंस रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें