यस बैंक (Yes Bank) के शेयरहोल्डर्स ने प्रशांत कुमार को एमडी और CEO के तौर पर फिर से अपॉइंट करने के प्रपोजल पर मुहर लगा दी है। अब वह 5 अप्रैल 2026 तक यह जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। वैसे उनका कार्यकाल 6 अक्टूबर 2025 को खत्म हो रहा था लेकिन अब एक्सटेंड हो गया है। शेयरहोल्डर्स की ओर से मंजूरी यस बैंक की 21वीं सालाना आम बैठक में मिली। प्रशांत कुमार के एमडी और CEO के तौर पर कार्यकाल विस्तार को RBI से मंजूरी इस साल जून में मिली थी।