Get App

Star Health के शेयर में दिख सकती है 26% तक तेजी! YES Securities ने दी 'बाय' रेटिंग

Star Health Insurance Share Price: स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी का मार्केट कैप 22100 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 99.64 प्रतिशत घटकर 51 लाख रुपये रह गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 02, 2025 पर 6:25 PM
Star Health के शेयर में दिख सकती है 26% तक तेजी! YES Securities ने दी 'बाय' रेटिंग
Star Health and Allied Insurance Company का शेयर BSE पर 2 मई को 377.50 रुपये पर बंद हुआ।

Star Health Insurance Stock Price: स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में आगे लगभग 26 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। ऐसी उम्मीद यस सिक्योरिटीज के टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 475 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह बीएसई पर 2 मई को शेयर के बंद भाव 377.50 रुपये से लगभग 26 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने अपने रिसर्च नोट में कहा है कि स्टार हेल्थ के मामले में क्लेम्स रेशियो 69.2 प्रतिशत रहा, जो साल दर साल आधार पर 511 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा है। लेकिन तिमाही आधार पर 220 बेसिस पॉइंट्स कम है। वित्त वर्ष 2024-25 में क्लेम्स रेशियो 70.3 प्रतिशत रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 66.5 प्रतिशत था।

ब्रोकरेज ने ऐसे ही कई फैक्टर्स के बेसिस पर स्टार हेल्थ के शेयर के लिए अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 475 रुपये प्रति शेयर का नया टारगेट प्राइस दिया है।

मार्च तिमाही में मुनाफा 99 प्रतिशत से ज्यादा घटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें