Star Health Insurance Stock Price: स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में आगे लगभग 26 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। ऐसी उम्मीद यस सिक्योरिटीज के टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 475 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह बीएसई पर 2 मई को शेयर के बंद भाव 377.50 रुपये से लगभग 26 प्रतिशत ज्यादा है।
