बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करने किए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान। प्रकाश दीवान की राय है कि वैल्युएशन बढ़ने पर मुनाफावसूली होना एक सामान्य बात है। बाजार में हमें वही देखने को मिल रहा है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। खास बात ये है कि बाजार में सेक्टर रोटेशन बहुत तेजी से हो रहा है। निफ्टी में 2 फीसदी की भी गिरावट नहीम हुई है। लेकिन कई स्मॉल-मिडकैप शेयर हाई से 25 फीसदी तक फिसले। ऐसे में अभी कुछ कैश पर रहना भी बेहतर स्ट्रैटेजी हो सकती है। आगे ग्लोबल फैक्टर का बाजार पर असर दिख सकते हैं।