Zee-Sony Merger Update: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयर आज सुस्त मार्केट सेंटिमेंट में भी 6 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह तेजी सोनी के साथ विलय की डेडलाइन आगे बढ़ाने के संकेतों के चलते आई है। कंपनी ने एक दिन पहले 20 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड) मर्जर की डेडलाइन को आगे बढ़ाने पर चर्चा के लिए सहमत हो गई है। इसने आज शेयरों को अच्छा सपोर्ट दिया और शेयर 6 फीसदी से अधिक उछलकर इंट्रा-डे में BSE पर 266.95 रुपये पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 4.03 फीसदी की बढ़त के साथ 261.95 रुपये के भाव (ZEEL Share Price) पर बंद हुआ है।