जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे पर जी एंटरटेनमेंट के शेयर 9 फीसदी उछल गए। अब वह कंपनी के सीईओ हैं। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि बोर्ड ने एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और उन्हें सीईओ के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस ऐलान ने कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और इंट्रा-डे में BSE पर यह 9.09 फीसदी की तेजी के साथ 126 रुपये पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 6.19 फीसदी की बढ़त के साथ 122.65 रुपये के भाव (Zee Entertainment Share Price) पर बंद हुआ है।