Get App

Zee Entertainment Shares: एमडी पुनीत गोएनका का इस्तीफा, जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल

Zee Entertainment News: जी एंटरटेनमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे को मंजूरी दे दी गई है और उनका इस्तीफा 18 नवंबर से प्रभावी हो चुका है। इस ऐलान का कंपनी के शेयरों पर तगड़ा असर दिखा और यह 9 फीसदी से अधिक उछल गया। पिछले हफ्ते यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया था। जानिए इस्तीफे के चलते शेयरों पर पॉजिटिव असर क्यों पड़ा?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 4:00 PM
Zee Entertainment Shares: एमडी पुनीत गोएनका का इस्तीफा, जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे पर जी एंटरटेनमेंट के शेयर 9 फीसदी उछल गए।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे पर जी एंटरटेनमेंट के शेयर 9 फीसदी उछल गए। अब वह कंपनी के सीईओ हैं। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि बोर्ड ने एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और उन्हें सीईओ के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस ऐलान ने कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और इंट्रा-डे में BSE पर यह 9.09 फीसदी की तेजी के साथ 126 रुपये पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 6.19 फीसदी की बढ़त के साथ 122.65 रुपये के भाव (Zee Entertainment Share Price) पर बंद हुआ है।

क्यों छोड़ा Zee Entertainment के एमडी का पद

जी एंटरटेनमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है और उन्हें सीईओ नियुक्त किया गया है। यह बदलाव इसलिए किया गया है ति पुनीत गोएनका का फोकस ऑपरेशनल रिस्पांसिबिलिटीज पर हो सके। एमडी के तौर पर उनका इस्तीफा 18 नवंबर से प्रभावी हो चुका है और उसी दिन से उनकी सीईओ के तौर पर पारी शुरू हो चुकी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 70.24 फीसदी उछलकर 209.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें