Get App

Zerodha फंड हाउस ने 1000 करोड़ का AUM पार किया, वर्तमान में ये स्कीम्स फंड हाउस के पास हैं उपलब्ध

Zerodha Fund House ने 500 करोड़ रुपये की सीमा पार करने के 40 दिनों के अंदर ही एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 1000 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। स्मॉलकेस के संस्थापक और सीईओ वसंत कामथ ने ट्वीट करके बताया। कामथ ने अपने ट्वीट में कहा कि इंडेक्स आधारित इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 29, 2024 पर 10:03 AM
Zerodha फंड हाउस ने 1000 करोड़ का AUM पार किया, वर्तमान में ये स्कीम्स फंड हाउस के पास हैं उपलब्ध
Zerodha Fund House ने कहा कि वह जल्द ही फंड और ईटीएफ दोनों फॉर्मेट में डिजाइन किए गए अधिक फंड मार्केट में लायेगा। ये फंड निवेशकों के पोर्टफोलियो को चमका सकते हैं

जिरोधा फंड हाउस (Zerodha Fund House), जिरोधा और स्मॉलकेस ( Zerodha and smallcase) का एक ज्वाइंट वेंचर है। इसने 500 करोड़ रुपये की सीमा पार करने के 40 दिनों के अंदर ही एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 1000 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। यह घोषणा स्मॉलकेस के संस्थापक और सीईओ वसंत कामथ (Vasanth Kamath) के एक ट्वीट के द्वारा की। कामथ ने अपने ट्वीट में इंडेक्स आधारित इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को स्वीकार किया। गौरतलब है कि जिरोधा फंड हाउस (जिरोधा म्यूचुअल फंड) एक पैसिव ओनली फंड हाउस है जो लेनदेन शुल्क को दूर करने के लिए डायरेक्ट प्लान प्रदान करता है।

जिरोधा फंड हाउस द्वारा वर्तमान में पेश की जाने वाली योजनाओं का विवरण इस प्रकार है:

फंड का नाम - Zerodha Nifty LargeMidcap 250 Index Fund (ZN250)

ये एक Index Fund है। इसका AUM 278.22 करोड़ रुपये है। इसका Expense ratio 0.25% है। इसमें न्यूनतम निवेश की सीमा 100 रुपये है। इसका Lock-in period कुछ नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें