जिरोधा फंड हाउस (Zerodha Fund House), जिरोधा और स्मॉलकेस ( Zerodha and smallcase) का एक ज्वाइंट वेंचर है। इसने 500 करोड़ रुपये की सीमा पार करने के 40 दिनों के अंदर ही एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 1000 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। यह घोषणा स्मॉलकेस के संस्थापक और सीईओ वसंत कामथ (Vasanth Kamath) के एक ट्वीट के द्वारा की। कामथ ने अपने ट्वीट में इंडेक्स आधारित इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को स्वीकार किया। गौरतलब है कि जिरोधा फंड हाउस (जिरोधा म्यूचुअल फंड) एक पैसिव ओनली फंड हाउस है जो लेनदेन शुल्क को दूर करने के लिए डायरेक्ट प्लान प्रदान करता है।