Zodiac Energy Share Price: गुजरात के अहमदाबाद की सोलर कंपनी जोडियाक एनर्जी के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट बन गए। जोडियाक एनर्जी के शेयर 5 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी कंपनी को पहला इंटरनेशनल रूफटॉप ऑर्डर मिलने के चलते आई है। इस ऑर्डर के मिलने के बाद शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। इस कारण जोडियाक एनर्जी के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी उछलकर 564.90 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर आज बंद भी हुआ है। इस महीने यह 13 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है।
