निफ्टी-50 इंडेक्स में होने वाले बदलावों को लेकर शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज 21 फरवरी को कारोबार खत्म होने के बाद अपने इंडेक्सों में रीबैलेंसिंग की आधिकारिक ऐलान करेगी। NSE हर 6 महीने पर अपने इंडेक्सों की रीबैलेंसिग के लिए उनकी समीक्षा करती है। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार की रिबैलेंसिंग में जोमैटो (Zomato) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Finacials Services) के शेयर के निफ्टी 50 में शामिल होने की काफी संभावनाएं हैं।
