Get App

Nifty-50 में शामिल होंगे जोमैटो और जियो फाइनेंशियल के शेयर? आज 21 फरवरी को होगा बड़ा ऐलान

निफ्टी-50 इंडेक्स में होने वाले बदलावों को लेकर शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज 21 फरवरी को कारोबार खत्म होने के बाद अपने इंडेक्सों में रीबैलेंसिंग की आधिकारिक ऐलान करेगी।मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार की रिबैलेंसिंग में जोमैटो (Zomato) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Finacials Services) के शेयर के निफ्टी 50 में शामिल होने की काफी संभावनाएं हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 2:57 PM
Nifty-50 में शामिल होंगे जोमैटो और जियो फाइनेंशियल के शेयर? आज 21 फरवरी को होगा बड़ा ऐलान
Nifty 50 में शामिल होने के लिए किसी स्टॉक का फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में होना अनिवार्य है

निफ्टी-50 इंडेक्स में होने वाले बदलावों को लेकर शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज 21 फरवरी को कारोबार खत्म होने के बाद अपने इंडेक्सों में रीबैलेंसिंग की आधिकारिक ऐलान करेगी। NSE हर 6 महीने पर अपने इंडेक्सों की रीबैलेंसिग के लिए उनकी समीक्षा करती है। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार की रिबैलेंसिंग में जोमैटो (Zomato) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Finacials Services) के शेयर के निफ्टी 50 में शामिल होने की काफी संभावनाएं हैं।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को निफ्टी-50 में शामिल किया जा सकता है। ये दोनों कंपनियां अपने-अपने सेक्टर की प्रमुख खिलाड़ी हैं। जोमैटो, भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी, रेस्टोरेंट एग्रीगेटर के साथ क्विक कॉमर्स सेगमेंट की भी दिग्गज कंपनी है, जबकि Jio Financial Services तेजी से फाइनेंशियल सेक्टर में अपना दबदबा बना रही है।

किन कंपनियों को बाहर किया जा सकता है?

वहीं दूसरी ओर ब्रोकरेज का मानना है कि FMCG सेक्टर की ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और सरकारी ऑयल मार्केट कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) को Nifty 50 से बाहर किया जा सकता है। ये बदलाव मार्च 31, 2025 से लागू होंगे। इंडेक्स रीबैलेंसिंग में 1 अगस्त 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच की औसत फ्री फ्लोट मार्केट कैप को आधार माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें