Get App

Zomato एक साल में 265% चढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, निवेशकों की भरी झोली, अब आगे का क्या है टारगेट?

26 मार्च 2024 को सेंसेक्स और निफ्टी ने जहां लाल निशान में क्लोजिंग दी तो वहीं Zomato के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला है Zomato का शेयर NSE पर 8.80 रुपये (5.05%) चढ़ा और शेयर ने 183 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2024 पर 9:08 PM
Zomato एक साल में 265% चढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, निवेशकों की भरी झोली, अब आगे का क्या है टारगेट?
Zomato का शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।

Zomato Share Price: मार्च के महीने में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे आ गए हैं। साथ ही कई बड़े स्टॉक्स में इस दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि कई ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जिन पर इस गिरावट का असर नहीं देखने को मिला है और उनमें तेजी देखने को मिली है। ऐसे स्टॉक्स में Zomato का शेयर भी शामिल है। Zomato का शेयर अब अपने 52 वीक हाई के साथ ही ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।

शेयर में तेजी

26 मार्च 2024 को सेंसेक्स और निफ्टी ने जहां लाल निशान में क्लोजिंग दी तो वहीं Zomato के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला है। आज Zomato का शेयर NSE पर 8.80 रुपये (5.05%) चढ़ा और शेयर ने 183 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। इसके साथ ही पिछले एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न कमाकर दिया है।

इतना चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें