ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने सोमवार को कहा कि उसकी कंपनी जोमैटो पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जेडपीपीएल) ने भारतीय रिजर्व बैंक से मिले एक ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट को खुद से छोड़ने का फैसला किया है। यह सर्टिफिकेट ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने से जुड़ा है।