Get App

Zomato का फैसला, ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर से जुड़ा RBI लाइसेंस छोड़ा

जोमैटो लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही 175 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2024 पर 11:17 PM
Zomato का फैसला, ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर से जुड़ा RBI लाइसेंस छोड़ा
Zomato ने ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर से जुड़ा RBI लाइसेंस छोड़ दिया है।

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने सोमवार को कहा कि उसकी कंपनी जोमैटो पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जेडपीपीएल) ने भारतीय रिजर्व बैंक से मिले एक ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट को खुद से छोड़ने का फैसला किया है। यह सर्टिफिकेट ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने से जुड़ा है।

जनवरी में मिला था लाइसेंस

जोमैटो ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘जोमैटो में, हम खुद को भुगतान क्षेत्र में काबिज मंचों के मुकाबले कोई उल्लेखनीय प्रतिस्पर्धात्मक लाभ हासिल करते हुए नहीं देखते हैं। इसलिए इस स्तर पर भुगतान क्षेत्र में हमें व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य व्यवसाय की उम्मीद नहीं है।’’ कंपनी को 24 जनवरी, 2024 से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए केंद्रीय बैंक से लाइसेंस मिला था।

शानदार मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें