फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) दिवालियापन याचिका का सामना कर रही है। यह याचिका यूनिफॉर्म सप्लायर नोना लाइफस्टाइल ने डाली है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में दावा किया गया है कि जोमैटो 1.64 करोड़ रुपये के बकाए का भुगतान करने में नाकाम रही है। नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) ने मामले को 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। ट्राइब्यूनल ने पिटीशनर से अपने अगले कदम को स्पष्ट करने को कहा है।