Get App

Zomato, PayTM, Nykaa: नए जमाने के इन टेक शेयरों में कब लौटेगी तेजी, जानिए एनालिस्ट की क्या है राय

पेटीएम (Paytm), जौमैटो (Zomato) और PB फिनटेक (पॉलिसीबाजार) जैसी नए जमाने की कंपनियों के शेयरों गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए, लेकिन क्या यह तेजी आगे भी बरकरार रहेगी?

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2022 पर 10:32 PM
Zomato, PayTM, Nykaa: नए जमाने के इन टेक शेयरों में कब लौटेगी तेजी, जानिए एनालिस्ट की क्या है राय
साल 2022 की शुरुआत से ही नए जमाने की टेक कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है

भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार 28 जुलाई को आई जबरदस्त तेजी के साथ पेटीएम (Paytm), जौमैटो (Zomato) और PB फिनटेक (पॉलिसीबाजार) जैसी नए जमाने की कंपनियों के शेयरों में भी एक बार फिर से तेजी देखी गई। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर गुरुवार को NSE पर 3.53% बढ़कर बंद हुए। वहीं पॉलिसीबाजार (Policybazaar) के शेयर इंट्राडे में करीब 5% तक ऊपर चढ़ गए थे। पेटीएम में भी दिन के कारोबार के दौरान 1 फीसदी की तेजी देखी गई।

इसके अलावा नायका (Nykaa) और कारट्रेड (Cartrade) के शेयरों में भी गुरुवार को कारोबार बढ़त के साथ शुरू हुआ था। हालांकि दिन के अंत में दोनों शेयर लाल निशान में बंद हुए। नए जमाने की इन कंपनियों के शेयरों में साल 2022 की शुरुआत से ही भारी बिकवाली का दवाब रहा। आइए जानते हैं कि इन शेयरों का हाल में कैसा प्रदर्शन रहा और एनालिस्ट की इनको लेकर क्या राय है?

जौमैटो

Zomato के शेयरों में गुरुवार को NSE पर 3.53 फीसदी की तेजी आई। इस कारोबार हफ्ते की शुरुआत में पहले दो दिन में जोमैटो के शेयरों में 23 फीसदी की भारी गिरावट आई थी। हालांकि पिछले दो दिनों में जोमैटो का शेयर रिकवर होता दिख रहा है और इस दौरान यह करीब 9.4 फीसदी चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें