भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार 28 जुलाई को आई जबरदस्त तेजी के साथ पेटीएम (Paytm), जौमैटो (Zomato) और PB फिनटेक (पॉलिसीबाजार) जैसी नए जमाने की कंपनियों के शेयरों में भी एक बार फिर से तेजी देखी गई। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर गुरुवार को NSE पर 3.53% बढ़कर बंद हुए। वहीं पॉलिसीबाजार (Policybazaar) के शेयर इंट्राडे में करीब 5% तक ऊपर चढ़ गए थे। पेटीएम में भी दिन के कारोबार के दौरान 1 फीसदी की तेजी देखी गई।
