Zomato Stock Price: 22 अगस्त को जोमैटो का शेयर फ्लैट लेवल पर है। इसमें न ही गिरावट है और न ही तेजी। एक दिन पहले खबर आई थी कि Paytm ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड अपना एंटरटेनमेंट टिकट कारोबार 2,048 करोड़ रुपये में जोमैटो को बेच रही है। दोनों कंपनियों के बोर्ड ने पूरी तरह कैश में होने वाले इस सौदे को अपनी मंजूरी दे दी है। सौदा पूरा होने के बाद जोमैटो अपने एंटरटेनमेंट टिकट कारोबार के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट’ नाम से एक नए ऐप का संचालन करेगी।