Get App

Zomato का शेयर आगे देख सकता है 28% तेजी! Paytm के टिकटिंग बिजनेस की खरीद से ब्रोकरेज खुश

Zomato Share Price: समझौते के तहत, वन97 कम्युनिकेशंस का एंटरटेनमेंट टिकट कारोबार उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरीज- ऑर्बजेन टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर किया जाएगा। इसके बाद इन सब्सिडियरीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी जोमैटो को बेच दी जाएगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 11:21 AM
Zomato का शेयर आगे देख सकता है 28% तेजी! Paytm के टिकटिंग बिजनेस की खरीद से ब्रोकरेज खुश
सौदा पूरा होने के बाद Zomato अपने एंटरटेनमेंट टिकट कारोबार के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट’ नाम से एक नए ऐप का संचालन करेगी।

Zomato Stock Price: 22 अगस्त को जोमैटो का शेयर फ्लैट लेवल पर है। इसमें न ही गिरावट है और न ही तेजी। एक दिन पहले खबर आई थी कि Paytm ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड अपना एंटरटेनमेंट टिकट कारोबार 2,048 करोड़ रुपये में जोमैटो को बेच रही है। दोनों कंपनियों के बोर्ड ने पूरी तरह कैश में होने वाले इस सौदे को अपनी मंजूरी दे दी है। सौदा पूरा होने के बाद जोमैटो अपने एंटरटेनमेंट टिकट कारोबार के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट’ नाम से एक नए ऐप का संचालन करेगी।

इस सौदे को लेकर ब्रोकरेज पॉजिटिव हैं। बर्नस्टीन, जेफरीज और नोमुरा का मानना है कि इस अधिग्रहण से जोमैटो को कुल एड्रेसेबल मार्केट (टीएएम) का विस्तार करने, ग्रोथ को बढ़ाने और बुकमायशो जैसे बाजार के दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।

Emkay Global का क्या है मानना

एमके ग्लोबल के विश्लेषकों ने कहा कि यह खरीद Zomato के 'गोइंग आउट' व्यवसाय को आकार और पैमाना देती है, जो मीडियम से लॉन्ग टर्म में अतिरिक्त ग्रोथ इंजन के रूप में कार्य कर रहा है। यह कंपनी के 'गोइंग-आउट' के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनाने के उद्देश्य को भी बल देती है। Emkay Global ने जोमैटो के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दोहराते हुए 270 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। जोमैटो के मैनेजमेंट का अनुमान है कि इस अधिग्रहण के बाद वित्त वर्ष 2026 में गोइंग आउट GOV 10,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें