Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी जोमैटो के शेयर में 14 नवंबर को 4 प्रतिशत की तेजी दिखाई दी। एक दिन पहले NSE ने अपने F&O सेगमेंट में 45 नए स्टॉक जोड़ने की घोषणा की, जिनमें जोमैटो, एवेन्यू सुपरमार्केट्स, बीएसई, पेटीएम और अदाणी समूह की प्रमुख कंपनियां जैसे नाम शामिल हैं। NSE को इस एडिशन के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंंडिया (सेबी) की मंजूरी मिल चुकी है।