Get App

Zomato पर जेफरीज की 'बाय' रेटिंग बरकरार, शेयर 40% तक देख सकता है तेजी; कीमत में उछाल

Zomato Share Price: जेफरीज का कहना है कि जोमैटो का ब्लिंकइट तेजी से बढ़ते क्विक-कॉमर्स स्पेस में मार्केट लीडर है और इसके मार्जिन में तेज सुधार देखने को मिल सकता है। बुलिश केस में जेफरीज को कंपनी का डिलीवरी रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 तक 25 प्रतिशत CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। जोमैटो के मंथली लेनदेन करने वाले वर्तमान में केवल 2 करोड़ यूजर्स हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 4:12 PM
Zomato पर जेफरीज की 'बाय' रेटिंग बरकरार, शेयर 40% तक देख सकता है तेजी; कीमत में उछाल
जेफरीज ने Zomato के फूड डिलीवरी सेगमेंट में ऐसी कई पहलों को गिनाया है, जिनसे कंपनी की मार्केट पोजीशन मजबूत होने की उम्मीद है।

Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में 9 सितंबर को तेजी है। हालांकि यह बहुत ज्यादा नहीं है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जोमैटो शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही बेस केस टारगेट 335 रुपये रखा है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से 29 प्रतिशत ज्यादा है। बुलिश केस में जेफरीज ने शेयर के लिए 360 रुपये और डाउनसाइड सिनेरियो में 200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

जेफरीज ने जोमैटो के फूड डिलीवरी सेगमेंट में ऐसी कई पहलों को गिनाया है, जिनसे कंपनी की मार्केट पोजीशन मजबूत होने की उम्मीद है। जोमैटो का शेयर बीएसई पर सुबह पिछले बंद भाव 260.05 रुपये पर ही खुला। दिन में यह 2 प्रतिशत तक चढ़ा और 265 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 263.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ रुपये है।

वित्त वर्ष 2027 तक किस रफ्तार से बढ़ सकता है रेवेन्यू

ब्रोकरेज ने कहा कि Zomato भारत में ग्रो कर रही फूड सर्विसेज इंडस्ट्री और डिजिटल कॉमर्स के बढ़ते इस्तेमाल पर बेस्ड है। इसके मंथली लेनदेन करने वाले वर्तमान में केवल 2 करोड़ यूजर्स हैं। लेकिन कंपनी के पास कस्टमर एक्वीजीशन और रेवेन्यू ग्रोथ के लिए काफी गुंजाइश है। जोमैटो का ब्लिंकइट तेजी से बढ़ते क्विक-कॉमर्स स्पेस में मार्केट लीडर है और इसके मार्जिन में तेज सुधार देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें