Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में 9 सितंबर को तेजी है। हालांकि यह बहुत ज्यादा नहीं है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जोमैटो शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही बेस केस टारगेट 335 रुपये रखा है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से 29 प्रतिशत ज्यादा है। बुलिश केस में जेफरीज ने शेयर के लिए 360 रुपये और डाउनसाइड सिनेरियो में 200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।