Get App

Zomato Shares: जुलाई में आप जोमैटो के शेयर बेच रहे थे तब म्यूचुअल फंड खरीद रहे थे, 20 दिन में 50% उछला शेयर

निप्पॉन म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजरों ने जोमैटो के शेयरों में जुलाई में सबसे ज्यादा निवेश किया। उन्होंने पिछले महीने इसके 7 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे। निप्पॉन म्यूचुअल फंड की कई स्कीमों ने जोमैटो के शेयरों में निवेश किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2022 पर 12:34 PM
Zomato Shares: जुलाई में आप जोमैटो के शेयर बेच रहे थे तब म्यूचुअल फंड खरीद रहे थे, 20 दिन में 50% उछला शेयर
26 जुलाई को जोमैटो का शेयर 41 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था। 17 अगस्त को यह 65.30 रुपये पर बंद हुआ।

Zomato Share price: म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) ने जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आई गिरावट का खूब फायदा उठाया। जुलाई के म्यूचुअल फंडों के 'बाय एंड सेल' डेटा से इसका पता चला है। जुलाई में ज्यादातर म्यूचुअल फंड हाउसेज ने अपने पोर्टफोलियो में जोमैटो के शेयरों की हिस्सेदारी बढ़ाई। इसकी वजह यह है कि पिछले महीने फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों की कीमतें गिरकर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई थीं।

निप्पॉन म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजरों ने जोमैटो के शेयरों में जुलाई में सबसे ज्यादा निवेश किया। उन्होंने पिछले महीने इसके 7 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे। निप्पॉन म्यूचुअल फंड की कई स्कीमों ने जोमैटो के शेयरों में निवेश किया। इनमें स्मॉलकैप फंड, रिटायरमेंट फंड, लार्जकैप फंड, ग्रोथ फंड, इक्विटी हाइब्रिड फंड और इंडिया वैल्यू फंड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Tata Sons और Tata Trusts में अलग-अलग होंगे चेयरमैन, 103 अरब डॉलर का समूह क्यों करने जा रहा यह बदलाव?

जोमैटो के शेयरों को खरीदने का फंड मैनजरों का फैसला अब सही साबित हुआ है। इसकी वजह यह है कि जुलाई के रिकॉर्ड लो लेवल से जोमैटो का शेयर 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। 26 जुलाई को जोमैटो का शेयर 41 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था। 17 अगस्त को यह 65.30 रुपये पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें